बोकारो: बोकारो इस्पात नगर के सेक्टर 6 D स्थित क्वार्टर नंबर 1316 (Quarter No. 1316) का छज्जा गुरुवार को हुई बारिश (Rain) के बाद भरभराकर गिर गया।
इसके कारण निचली मंजिल में स्थित आउट हाउस (Out House) क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, कमरे मौजूद लोग बाल-बाल बच गए।
इस घटना में गृहस्वामी इस्पात संयंत्र कर्मी गौर दत्ता का सोफा, कूलर, पंखा और TV क्षतिग्रस्त हो गए।
शिकायत कई बार BSL अधिकारियों की गई
घटना के बाद लोगों में BSL प्रबंधन को लेकर खासी नाराज़गी है। उक्त आवास में रहने वाले लोगों का कहना है कि यह Block पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है, जिसकी शिकायत कई बार BSL अधिकारियों की गई लेकिन किसी ने कर्मचारियों के जानमाल की सुरक्षा को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई।