बोकारो में महंगाई को लेकर कांग्रेस ने दिया धरना

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष शनिवार को धरना दिया। धरना का नेतृत्व करते हुए जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कहा कि भाजपा देश को खोखला करने में जुटी है।

जब पांच राज्यों में चुनाव था तब महंगाई नहीं बढ़ी लेकिन चुनाव खत्म होते ही डीजल,पेट्रोल, घरेलू गैस की कीमतों में इजाफा कर दिया गया। लगातार बढ़ रहे पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें आसमान छू रहे हैं।लेकिन केंद्र सरकार इसपर नियंत्रण नहीं कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि इसी महंगाई को मुद्दा बनाकर सत्ता में आयी भाजपा आज देश को महंगाई के दहलीज पर खड़ा कर दिया है। जनविरोधी नीतियों के तहत कार्य कर रही सरकार को देश के आम जनता से कोई लेनादेना नहीं है।

Share This Article