बोकारो में उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य पावर 2047 कार्यक्रम संपन्न

0
26
Ujjwal-Bharat Ujjwal-Bhavishya
Advertisement

बोकारो: DVC चंद्रपुरा के ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के हॉल में शनिवार को आयोजित उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य पावर 2047 कार्यक्रम संपन्न हो गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड सरकार के शिक्षा साक्षरता, उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री Jagarnath Mahato ने कहा कि झारखंड सरकार गरीबों को 100 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त में बिजली (Electricity) देने की घोषणा की है। इसे अविलंब लागू कर दिया जाएगा।

केंद्र झारखंड को नहीं दे रहा रॉयल्टी की राशि

उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि झारखंड के लोगों को मुफ्त बिजली (Electricity) देने में सहयोग करे। साथ ही कहा कि केंद्र झारखंड सरकार की Royalty की राशि नहीं दे रहा है।

इस वजह से यहां के विकास अवरुद्ध है। विशिष्ट अतिथि बोकारो के BJP विधायक विरंची नारायण ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत के विकास में DVC की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर गोमिया के विधायक लंबोदर महतो, बोकारो के उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त कीर्ति श्रीजी, DVC के मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान अजय कुमार दत्ता, उप मुख्य अभियंता एसके शर्मा, पीसी साहू, रमेश पांडेय, बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, डॉक्टर केपी सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।