Ranchi Women’s College : इंटरमीडिएट में एडमिशन के लिए पहली सूची जारी

0
15
Ranchi-Womens-College
Advertisement

रांची: Women’s College के इंटरमीडिएट सेक्शन में IA , ISC व I Com फर्स्ट ईयर में नामांकन के लिए पहली सूची जारी कर दी गई है। सूची कॉलेज की वेबसाइट www.ranchiwomenscollege.org पर अपलोड है।

पहली सूची के आधार पर नामांकन 30 जुलाई से 6 अगस्त तक ऑनलाइन लिया जाएगा।

इसमें IA का कटऑफ जेनरल मेरिट (Cutoff General Merit) 76.80 प्रतिशत, SC केटेगरी में 55.60 प्रतिशत, ST में 67.60 प्रतिशत, OBC में 71.80 प्रतिशत गया है।

जेनरल मेरिट 39 प्रतिशत रखा गया

वहीं ISC के कटऑफ में जेनरल मेरिट 83.40 प्रतिशत, एससी में 54.60 प्रतिशत, ST में 61.40 प्रतिशत, OBC में 78.80 प्रतिशत गया है।

वहीं आईकॉम के लिए जेनरल मेरिट 39 प्रतिशत रखा गया है। यह जानकारी रांची वीमेंस कॉलेज, रांची इंटरमीडिएट विभाग के Dr. Swarnim ने दिया।