झारखंड

झारखंड चैंबर ने की कृषि बाजार टैक्स शिथिल कराये जाने की मांग

चैंबर अध्यक्ष धीरज तनेजा ने मुलाकात के दौरान यह समझाने का प्रयास किया कि यह विधेयक जनहित में नहीं है, इसके प्रभावी होने से रोजमर्रा वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि

रांची : झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज ने राज्य में कृषि बाजार टैक्स लागू किये जाने से संबंधित विधानसभा में पारित विधेयक को शिथिल कराये जाने की मांग की है।

चैंबर धीरज तनेजा ने मंगलवार को इसे लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुण्डा, मंत्री आलमगीर आलम, मिथिलेश ठाकुर एवं सिल्ली विधायक सुदेश महतो के साथ क्रमवार बैठकें कर विधेयक को शिथिल कराये जाने की मांग की।

चैंबर अध्यक्ष धीरज तनेजा ने मुलाकात के दौरान यह समझाने का प्रयास किया कि यह विधेयक जनहित में नहीं है तथा इसके प्रभावी होने से रोजमर्रा वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि होगी। इससे आम उपभोक्ता प्रभावित होंगे।

वस्तुएं महंगी होने से यहां से उत्पादित वस्तुओं की मांग घटेगी। ऐसे में यहां के कृषकों को भी उनकी उपज का मूल्य कम मिलेगा।

उन्होंने आग्रह किया कि इस विधेयक को शिथिल करना बेद जरुरी है। चैंबर अध्यक्ष के आग्रह पर मंत्री एवं विधायक ने इसके लिए उचित प्रयास करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमण्डल में चैंबर उपाध्यक्ष दीनदयाल बरनवाल, महासचिव राहुल मारू, सह सचिव रोहित अग्रवाल शामिल थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker