चतरा: मोहर्रम पर्व (Muharram festival) आने वाला है, जिसको लेकर Chatra SP ने लोगों के लिए कुछ निर्देश जारी किए है। और सभी से इसका पालन करने की अपील की है।
उन्होंने कहा है कि चतरा पुलिस (Chatra Police) सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखे हुए हैं और निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।
एसपी के निर्देश
चतरा SP ने लोगों से भाईचारे और शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम पर्व मनाने की अपील की है। वहीं उन्होंने किसी भी समुदाय, , धर्म और समाज को ठेस पहुंचाने वाले संगीत का प्रयोग करने से मना किया है।
इसके अलावा किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है और इसकी सुचना पुलिस को देने को कही है। वहीं किसी भी प्रकार के धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले मैसेज, तस्वीर और Video जिससे शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना हो, उसे सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर नहीं करने की अपील की है।