महिला आरक्षण पर झारखंड के CM हेमंत ने कहा, सबको मिलना चाहिए अधिकार

0
15
CM Hemant Soren reached Bengaluru to attend the meeting of opposition parties
#image_title
Advertisement

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को नई दिल्ली में पत्रकारों के साथ बातचीत में महिला आरक्षण (women’s reservation) बिल पर कहा कि महिला आरक्षण के मुद्दे को पूरा देश जान रहा है।

उन्होंने झामुमो (JMM) सांसद (Member of parliament) महुआ माजी द्वारा OBC को भी आरक्षण (reservation) दिये जाने की बात संसद में उठाये जाने पर कहा कि सबको अधिकार मिलना चाहिए। उन्होंने अपने दिल्ली दौरे के बारे में कहा कि कुछ निजी भी है और कुछ आधिकारिक भी है।

23 सितंबर को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया

हेमंत सोरेन गुरुवार को सबसे पहले अपने पिता शिबू सोरेन के आवास पर जाकर उनकी तबीयत की जानकारी ली। चिकित्सकों से भी बातचीत कर हालात जाना। बताया गया कि CM इसके बाद दिल्ली में कुछ विधि विशेषज्ञों से भी राय ले रहे हैं। ED द्वारा उन्हें चौथा समन भेजा गया है। 23 सितंबर को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। मुख्यमंत्री ने ED के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर की थी जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाई कोर्ट (High Court) जाने की सलाह दी है। इसी दौरान ED द्वारा उन्हें चौथा समन भेज दिया गया, मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर विधि विशेषज्ञों से मिल उनकी राय ले रहे हैं।