रांची: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की ओर से जारी रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि झारखंड के चीफ मिनिस्टर हेमंत सोरेन (Hemant Soren) बिहार और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों से अधिक अमीर हैं।
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से वह 50 गुना और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से ढाई गुना अधिक धनी है।
हेमंत सोरेन की कुल संपत्ति 8,51,74,195 रुपये है। 2.50 लाख रुपये की उनकी देनदारी भी है। देश के 30 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से जुड़ी रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है।
इन मुख्यमंत्रियों से हेमंत अमीर
हेमंत सोरेन गुजरात, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, सिक्किम, मिजोरम, दिल्ली, बिहार, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मणिपुर, हरियाणा, केरल और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री से ज्यादा अमीर हैं।
देश के ये 14 मुख्यमंत्री हेमंत से अमीर
तमिलनाडु, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, मेघालय, असम, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पुडुचेरी, नगालैंड, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ज्यादा अमीर हैं। पैन कार्ड (PAN Card) की डिटेल उन्होंने चुनाव आयोग सौंपे गए शपथ पत्र में दी है।