झारखंडहेल्थ

झारखंड में कोरोना के सक्रिय मामले 956

रांची: झारखंड के जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) का सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है ।

पिछले 24 घंटे की बात करेंं तो 125 New cases मिले हैं। इसमें सबसे अधिक जमशेदपुर जिले से 49 नए केस मिले है।

झारखंड में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिन पर दिन कोरोना के मामले में लगातार वृद्धि हो रही है।

राज्य में कोरोना के 956 एक्टिव मामले में सबसे अधिक पूर्वी सिंहभूम (Jamshedpur) 366 केस एक्टिव है।

शनिवार को सुबह को बताया गया कि इन 24 घंटों में कोरोना से 180 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके विपरीत राज्य में कोरोना के 125 नए मरीज मिले हैं।

चार लाख, 34 हजार, 399 मरीज ठीक हुए

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अनुसार बोकारो से 16, देवघर से16 , धनबाद से दो, पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर )से 49, गढ़वा से चार, गिरिडीह से एक , गुमला से पांच, हजारीबाग से एक, कोडरमा से दो, लातेहार से दो, लोहरदगा से एक, पलामू से आठ, रामगढ़ से एक और रांची से 17 मरीज मिले है।

राज्य में कुल कोरोना मरीजों (Corona patients) की संख्या अब चार लाख, 40 हजार,682 हो चुकी है। इस बीच कोरोना का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

राज्य में कुल दो करोड़, 24 लाख, 29 हजार 856 सैंपल की जांच की गयी है। इनमें से 956 Active case है। कोरोना से चार लाख, 34 हजार, 399 मरीज ठीक हुए हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker