खूंटी SP अमन कुमार के निर्देश पर 943 किलो अवैध अफीम डोडा जब्त

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: SP अमन कुमार (Khunti SP Aman Kumar) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को खूंटी थाना क्षेत्र के भंडरा इलाके में छापामारी कर अफीम डोडा लदे एक पिक अप वाहन को जब्त कर लिया।

वाहन में 943.160 किलोग्राम अफीम का डोडा लदा था। चालक सहित दो व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। इस संबंध में खूंटी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

छापामारी दल में खूंटी के SDPO अमित कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु कुमार, आरक्षी विनोद माल्टो, आरक्षी संतोष तेलरा आरक्षी सुकरा देहरी आदि शामिल थे।

Share This Article