पलामू में टेलर दुकानदार पर फायरिंग, अस्पताल में भर्ती

News Alert
2 Min Read

मेदिनीनगर: मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के कनीराम चौक के समीप बुधवार की देर रात एक टेलर दुकानदार (Tailor shopper) को अपराधियों (Criminals) ने गोली मार दी।

इलाज के लिए उन्हें मेदनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital) में भर्ती किया गया, यहां से प्रारंभिक इलाज के बाद रेफर किए जाने पर दुकानदार को पहाड़ी मोहल्ला स्थित डॉ राहत निजाम के अस्पताल में भर्ती किया गया है। जख्मी दुकानदार की पहचान मुस्लिम नगर निवासी मोहम्मद तौसीफ आलम के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि हर दिन की तरह मोहम्मद तौसीफ छोटी मस्जिद के समीप मुख्य बाजार में टेलर को बंद कर अपने घर लौट रहे थे। स्कूटी से घर जाने के दौरान कनीराम चौक के समीप पीछे से Bike सवार युवकों ने गोली चलाई।

गोली मोहम्मद तौसीफ के पीठ में लगी। तौसीफ के अनुसार उन्हें लगा कि कोई टायर फट गया होगा, घर जाने पर पता चला कि उन्हें गोली लगी है।

इलाज के लिए डॉ अनवर निजाम के अस्पताल में ले जाया गया

मोहम्मद तौसीफ इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे, यहां उनका इलाज किया गया और डॉक्टर मकबूल अंसारी ने उन्हें रांची RIMS रेफर कर दिया। पीठ का एक्सरे करने पर पता चला की गोली फंसी हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सदर अस्पताल में ही गोली निकालने का आग्रह किया गया, लेकिन डॉक्टर मकबूल इसके लिए तैयार नहीं हुए और दुकानदार को रेफर कर दिया।

इस पर आक्रोशित लोगों ने अस्पताल के Doctor से बहस भी की, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला।

अंततः मोहम्मद तौसीफ को इलाज के लिए डॉ अनवर निजाम के अस्पताल में ले जाया गया। घटना के कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Share This Article