जमशेदपुर : दोस्त के साथ घूमने गई थी नाबालिग, तीन युवकों ने किया गैंगरेप

0
20
Advertisement

जमशेदपुर: गम्हरिया के रायबासा गांव के पास अपने दोस्त के साथ घूमने गई जमशेदपुर की नाबालिग लड़की के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप (Gang Rape) किया। घटना मंगलवार रात 11 बजे की है।

दुष्कर्म के बाद नाबालिग को अकेला देख ग्रामीणों ने गम्हरिया थानेदार को सूचना दी। थानेदार राजीव सिंह पुलिस दल-बल के साथ पहुंचे और दर्द से कराह रही नाबालिग को अस्पताल पहुंचाया।

बुधवार को पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ करते हुए आरोपियों का पता लगाते हुए रायबासा के तीन युवक गौरांग कैवर्त, अधीन कैवर्त और अंगद कैवर्त को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बुधवार को तीनों युवकों को जेल भेज दिया

पीड़िता ने तीनों आरोपियों की पहचान की, जिसके बाद तीनों को जेल भेज दिया गया। थानेदार ने बताया कि नाबालिग अपने दोस्त के साथ रायबासा गांव में एक सुनसान जगह पर बैठी थी।

इसी दौरान तीनों आरोपियों ने नाबालिग के दोस्त के साथ मारपीट कर उसे भगा दिया और गैंगरेप किया। पुलिस ने बुधवार को तीनों युवकों को जेल भेज दिया।