रांची : दवा खरीदने के लिए एक दुकान में रुके, उचक्कों ने बाइक की डिक्की तोड़ निकाले पांच लाख

0
22
Advertisement

रांची: राजधानी रांची (Ranchi) के मांडर थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर मोटरसाइकिल की डिक्की से बाइक पर सवार उचक्के पांच लाख रुपये लेकर रफूचक्कर हो गए।

पैसे डिक्की में एक झोले में रखे थे, जिसे डिक्की तोड़कर अपराधी (Criminal) लेकर भाग गए। पीड़ित ने इस संबंध में मांडर थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़ित रामकुंवर साहू ने बताया कि वह स्थानीय बैंक से से पैसा निकाल कर चोरिया जा रहे थे। इस दौरान दवा खरीदने के लिए एक दुकान में रुके।

पुलिस मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है

दवा खरीद कर लौटे तो देखा बाइक की डिक्की खुली हुई है। उसमें रखी नकदी गायब है। वीडियो फुटेज में यह भी है कि जैसे ही अपराधी रुपयों से भरा थैला लेकर भागते हैं उन्हें पकड़ने के लिए पीछे से एक शख्स भी दौड़ता है।

हालांकि, उससे अपराधी उसकी पकड़ में नहीं आते हैं। पुलिस मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है।