धनबाद काली मंदिर में अपराध की योजना बनाते हथियार से लैस छह अपराधी गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: धनबाद पुलिस (Dhanbad Police) ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर चार अलग-अलग मामलों का खुलासा किया है।

पुलिस ने आरोपितों के पास से एक देशी कट्टा, दो गोली, दो मोबाइल फोन, दो बाइक, 1850 रुपये नकदी, पीड़ित का आधार कार्ड और अपराध के दौरान पहना गया कपड़ा बरामद किया है।

धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सुदामडीह थाना क्षेत्र के मोहलबनी काली मंदिर प्रांगण में हथियार से लैस छह बदमाश अपराध की योजना बना रहे थे।

पुलिस ने गुप्त सूचना पर चार बदमाशों को धर दबोचा। दो बदमाश भागने में सफल रहे।

उन्होंने बताया कि पकडे गए बदमाशों में राजा अंसारी उर्फ़ साजिद उर्फ़ पिंटू, हेमंत केवट, मो. फिरोज अंसारी, असलम हुसैन अंसारी शामिल हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

लूट जैसे मामलों में संलिप्तता स्वीकार की है

इनका पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। यह तोपचांची थाना क्षेत्र के रहने वाले है।

उन्होंने बताया कि आरोपितों ने हाल में भागाबांध में महिला से 49 हजार रुपये की छिनैती, बरवड्डा में बाजार समिति से 70 हजार रुपये की छिनैती, झरिया में भगतडीह मोड़ से दो लाख की छिनैती, तोपचांची पेट्रोल पंप कर्मी से लूट जैसे मामलों में संलिप्तता स्वीकार की है।

Share This Article