हजारीबाग: पेलावल पुलिस ने रविवार को ब्राउन शुगर (Brown Sugar) के साथ एक आरोपी रोमी गांव निवासी मोहम्मद जावेद इकबाल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उसके पास से पुलिस ने 12 पुड़िया ब्राउन शुगर भी बरामद किया है।
इस बाबत कटकमसांडी थाना में मामला दर्ज किया है। पेलावल पुलिस ने इससे पहले रहमत नगर पेलावल के नौशाद आलम और पेलावल निवासी मोहम्मद सदाम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज चुकी है।
शराब भट्ठी को भी तोड़फोड़ कर बर्बाद कर दिया
पेलावल पुलिस ने दो माह के अंदर लगभग 50 आरोपी को गिरफ्तार कर नयायिक हिरासत में भेजा है। पेलावल ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाना प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि ओपी क्षेत्र में किसी प्रकार के अवैध काम करनेवाले सतर्क हो जायं नहीं तो पुलिस उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करेगी।
बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व पुलिस ने पबरा गांव में अवैध शराब निर्माण के खिलाफ छापामारी अभियान चलाकर15 सौ किलो जावा महुआ को नष्ट किया गया था।
वही शराब बनाने वाले भट्ठी को भी तोड़फोड़ कर बर्बाद कर दिया था।