रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से सोमवार को शहीद वीर बुधु भगत (Veer Budhu Bhagat) स्मारक समिति सिलागाईं, चान्हो, रांची के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि एकलव्य मॉडल स्कूल, (Eklavya Model School) जो शहीद वीर बुधु भगत के गांव में पूर्व से प्रस्तावित है, वहीं उसका निर्माण हो।
तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाए
इसके साथ स्कूल के निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाने और तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ Legal Action भी की जाए। इस मौके पर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की (Shilpi Neha Tirkey) और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की मौजूद थे।
Chief Minister से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में शहीद वीर बुधु भगत के वंशज शिवपूजन भगत, रामदनी भगत के अलावा शहीद वीर बुधु भगत स्मारक समिति के गोपाल भगत, अल्फ्रेड मिंज, महादेव भगत, संदीप भगत, जहूर अंसारी, भोला उरांव, मोरहा उरांव और मुर्तज़ा अंसारी शामिल थे।