देवघर: नगर थाना क्षेत्र के जटाही मोड़ के समीप स्थित CBI कृष्णापुरी शाखा (Krishnapuri Branch) के सामने शनिवार को गोली मारकर हत्या (Murder) मामले में देवघर पुलिस अब तक खाक छान रही है।
हत्या के तुरंत बाद से ही पुलिस ने नगर थाना सहित अन्य थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी (Raid) कर कुल चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।
पुलिस ने मृतक भीम के करीबी रिश्तेदार सहित जमीन करोबार से जुड़े लोगों को हिरासत में लेकर Inquiry कर रही है। पुलिस दो पहलू से इस घटना की जांच कर रही हैं।
पुलिस दोनों पहलुओं पर कर रही है जांच
पहला जमीन और दूसरा ड्रग्स । सूत्रों के अनुसार हाल में ही भीम वी उसके मौसी के बीच जमीन विवाद को लेकर मामला न्यायलय (Court) में चल रहा था जो हत्या के दो दिन पहले दोनों पक्षों सहित जमीन ब्रोकर से भी सुलह समझौता हुआ था।
वहीं पुलिस के अनुसार भीम ड्रग्स पेंडलिंग का भी काम करता था, जिससे पुलिस को अंदेशा हैं कि कहीं Drugs को लेकर कहीं किसी से विवाद तो नही चल रहा था। पुलिस दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है।


