झारखंड

झारखंड : MRP रेट से ज्यादा कीमत पर बेचा कोल्ड ड्रिंक और आइसक्रीम तो होगी कार्रवाई

एसडीओ कार्यालय को लगातार शिकायत मिल रही थी

देवघर: देवघर में कोल्ड ड्रिंक्स और आइसक्रीम विक्रेताओं द्वारा कूलिंग चार्ज के नाम पर ग्राहकों से प्रिंट रेट से ज्यादा पैसा लिया जा रहा है।

इस संबंध में एसडीओ कार्यालय को लगातार शिकायत मिल रही थी। इसके बाद एसडीओ ने सभी दुकानदारों को चेतावनी दी है कि प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर बेचना गैर कानूनी है।

पकड़े गए तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी

कोई भी दुकानदार और व्यवसायी कूलिंग चार्ज के नाम पर प्रिंट रेट से अधिक कीमत पर कोल्ड ड्रिंक्स और आइसक्रीम बेचते हुए पकड़े गए तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

एसडीओ ने देवघर के आम लोगों से भी अपील की है कि अगर किसी दुकानदार द्वारा प्रिंट रेट से अधिक कीमतों पर इन सामानों को बेचा जा रहा है।

इसकी शिकायत एसडीओ कार्यालय के व्हाट्सएप नंबर पर की जा सकती है।

शिकायत दर्ज कराने के लिए 06432796670 पर व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत दर्ज करायी जा सकेगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker