देवघर: त्रिकूट रोपवे हादसे में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो गई है जबकि कई अन्य घायल हैं।
रातभर चले राहत-बचाव कार्य के बाद भी अबतक 49 से अधिक यात्री फंसे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित निकालने की कोशिशें लगातार जारी हैं।
डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने हादसे में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि करते हुए बताया है कि सेना से हेलीकॉप्टर के लिए मदद माँगी गयी है, जिसके आते ही रोपवे में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।
सुभाष चन्द्र लाट रातभर से घटनास्थल पर ही मौजूद हैं
गौरतलब है कि रविवार को रोपवे की ट्राली के दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर जाने से रोपवे मार्ग बंद हो गया था।
उसपर तकरीबन सौ लोग फंसे हुए थे जिन्हें एनडीआरएफ, स्थानीय ग्रामीणों के माध्यम से निकालने का प्रयास किया जा रहा था किन्तु रातभर के अथक प्रयास के बाद भी लगभग 49 लोग अभी भी वहां फँसे हुए हैं।
रोपवे में फँसे यात्रियों से लाउडस्पीकर के जरिये रातभर धैर्य बनाये रखने की अपील के साथ ही उन्हें बचाव एवं राहत कार्यों की जानकारी दी जा रही थी।
स्थानीय साँसद निशिकांत दुबे, डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसपी सुभाष चन्द्र लाट रातभर से घटनास्थल पर ही मौजूद हैं।