झारखंड

झारखंड के DGP 5 मार्च को करेंगे अपराध की समीक्षा

रांची: DGP अजय कुमार सिंह बुधवार को सक्रिय संगठित आपराधिक गिरोहों (Criminal Gangs) पर नकेल कसने के लिए समीक्षा बैठक करेंगे।

समीक्षा बैठक में CID DJ सभी रेंज के DIG और ATS SP और सभी जिले के SSP, SP शामिल होंगे।

बैठक में दिये गये दिशा निर्देश

DIG ने जारी आदेश में कहा है कि बीते 17 मार्च को हुई बैठक में दिये गये दिशा निर्देश के अनुरूप अद्यतन अनुपालन प्रतिवेदन के साथ सभी पदाधिकारी समीक्षा बैठक (Officer Review Meeting) में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने पिछले बार हुई समीक्षा बैठक में सभी जिलों में सक्रिय संगठित Criminal Gang और उसके सदस्यों की गतिविधियों को लेकर चर्चा की थी।

बैठक में बड़े अपराधियों पर कार्रवाई के लिए योजना बनायी थी।

पुलिस अधीक्षकों को जिम्मा दे दिया

सभी पुलिस अधीक्षकों (Superintendents of Police) को जिम्मा दे दिया गया है कि अगर जेल में बंद अपराधी रंगदारी मांग रहे हैं, तो उन पर CCA के तहत कार्रवाई की जाये।

जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों पर लगाम कसा जा सके, इसके लिए जिलाबदर की कार्रवाई और जिलों के एसपी को आपराधिक मामलों में संलिप्तता (Involvement) पाये जाने पर उनकी जमानत रद्द करने का निर्देश दिया गया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker