झारखंड

झारखंड : यहां सड़क पर बाइक खड़ी करनी हो तो जरूर लगाएं डबल लॉक, नहीं तो कब…

पिछले छह माह में शहर के विभिन्न हिस्सों से 145 बाइकों की चोरी की रिपोर्ट थानों में दर्ज कराई गई है

धनबाद : धनबाद शहर के बाजारों में, सड़कों किनारे बाइक खड़ी की हो और डबल लॉक (Double Lock) नहीं लगाया, तो वह चोरी हो सकती है। शहर में बाइक चोरों (Bike Thieves) की सक्रियता काफी बढ़ गई है।

पिछले छह माह में शहर के विभिन्न हिस्सों से 145 बाइकों की चोरी की रिपोर्ट थानों में दर्ज कराई गई है। हालांकि इसी दौरान चोरी की 70 बाइकें बरामद की गईं और 45 से अधिक बाइक चोर गिरफ्तार (Bike Thief Arrested) कर जेल भेजे गए।

खास बात यह है कि गिरफ्तार होनेवालों में स्थानीय चोरों के साथ-साथ आसपास के जिलों के चोर भी शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक, पिछले साल तक 4-5 स्थानीय गैंग ही बाइक चोरी में शामिल थे। लेकिन, पिछले कुछ महीनों से 7-8 अंतरजिला गैंग भी धनबाद में सक्रिय हैं, जिनके बारे में पुलिस के पास भी जानकारी नहीं है।

630 से अधिक बाइकें चोरी हुई

इन गैंग में स्थानीय चोरों के साथ आसपास के जिलों के कई अपराधी भी शामिल हैं। ये गैंग धनबाद के साथ पड़ोसी जिलों में भी बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं।

विभिन्न थानों के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2022 में जिलेभर में 630 से अधिक बाइकें चोरी हुई थीं। वहीं, इस साल के छह महीनों में बाइक चोरी की 230 से अधिक वारदातें दर्ज की जा चुकी हैं। शहर में सबसे ज्यादा मामले सदर और सरायढेला थाना क्षेत्र के सामने आए हैं।

 चोर भी शहर को टारगेट कर रहे हैं

पिछले दिनों मेडिकल कॉलेज परिसर (Medical College Campus) से सरायढेला पुलिस ने बाइक चोरों को पकड़ा था। उनसे पूछताछ में खुलासा हुआ कि बोकारो के बाइक चोर धनबाद में अपना नेटवर्क बनाकर बाइकें चुरा रहे हैं।

जिले के ही अन्य इलाकों के चोर भी शहर को टारगेट (Target) कर रहे हैं। सदर पुलिस ने भी पिछले दिनों जगजीवन नगर से बाइक चुरानेवाले बलियापुर के चोर को पकड़ा था।

जामताड़ा के गिरोह भी धनबाद में बाइक चोरी (Bike Theft) की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। हाल ही में जामताड़ा के 3 बाइक चोर सदर पुलिस के हत्थे चढ़े थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker