झारखंड

धनबाद में महिला बैंक कर्मी ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर की खुदकुशी, तीन माह पहले हुई थी शादी

धनबाद: चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत तालडांगा हाउसिंग कोलोनी निवासी एक महिला बैंक कर्मी मोनी झा ने सोमवार की देर रात अपने घर के कमरे में गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली।

पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है।

मंगलवार की सुबह घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मृतका के घर पहुंची और मामले की जांच जुट गयी।

चिरकुंडा थाना के एएसआई बिनीद सिंह ने बताया कि महिला बैंक ऑफ इंडिया लायकडीह में कार्यरत थी।

बताया जाता है कि महिला की शादी तीन माह पूर्व पटना सचिवालय में कार्यरत रत्नेश झा के साथ हुई थी। रविवार को पटना से वो यह मिलने भी आए थे।

पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई स्वजन की लिखित शिकायत व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर की जाएगी।

पुलिस ने मृतका का मोबाइल जब्त कर लिया है। आत्महत्या के कारणों का साफ-साफ पता नहीं चल पा रहा है।

जानकारी के अनुसार सोमवार की रात मोनी झा खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गई। सुबह काफी देर होने पर भी नहीं उठी तो मां ने दरवाजा खटखटाया।

अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो उसकी मां ने पड़ोसियों को सूचित किया। चिरकुंडा पुलिस को सूचना दी गई।

चिरकुंडा थाना के एएसआइ विनोद सिंह पुलिस बल के साथ तालडांगा हाउसिग कालोनी पहुंचे। गैस कटर मंगवाकर दरवाजा खोला गया।

अंदर साड़ी के फंदे से महिला का शव झूलता मिला। यह देख मां व स्वजनों के होश उड़ गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker