धनबाद : जिले में Corona के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से Covid मरीजों के लिए ‘108 –एंबुलेंस’ (108 – Ambulance) की सुविधा शनिवार से पुन: बहाल कर दी गई है।
इसके लिए एक एंबुलेंस को कोविड मरीजों के लिए रिजर्व रखा गया है। ‘108 – एंबुलेंस’ के नोडल अमित कुमार ने बताया कि जरूरतमंद लोग 108 नंबर पर कॉल कर Ambulance प्राप्त कर सकते हैं।
धनबाद सदर में वैक्सीन के Booster Dose के लिए लगी कतार, हुआ हंगामा
सदर अस्पताल में शनिवार को वैक्सीन का प्रिकाशन डोज (Vaccine Publication Dose) लेने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान पहले टीका लगवाने को लेकर कुछ हंगामा भी हुआ।
251 लोगों की हुई जांच, एक संक्रमित मिला, सात डिस्चार्ज, एक्टिव केस 12 : धनबाद में शनिवार को भी एक Corona संक्रमित मरीज मिला। संक्रमित मरीज आफिसर कालोनी की 46 वर्षीय महिला है।
सदर अस्पताल में True-Net जांच में वह कोविड पाजिटिव पाई गई, वहीं शनिवार को कोविड टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सात लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 12 रह गई है।
जिले में Covid- 19 मरीजों की संख्या में एक बार फिर इजाफा हुआ
धनबाद : जिले में Covid- 19 मरीजों की संख्या में एक बार फिर इजाफा होने लगा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार संक्रमित मरीजों की पहचान जिले में हो रही है। जिले में अभी कुल 12 एक्टिव केस हैं।
राहत की बात यह है कि अब तक एक भी संक्रमित ऐसे नहीं मिला जिसे अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत हो। जिले में IDSP के नोडल पदाधिकारी डा. राजकुमार सिंह (Dr. Rajkumar Singh) ने बताया कि यदि किसी मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी तो टाटा जामाडोबा अस्पताल में 10 बेड का इंतजाम किया गया है।
यहां बेड फुल होने की स्थिति में संक्रमित के इलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में व्यवस्था की जा रही है। हालांकि अभी कैथलैब में संक्रमितों को भर्ती का प्रस्ताव नहीं आया है।

                                    
