धनबाद: जज उत्तम आनंद की हत्या के मामले में गवाही देते हुए बीसीसीएलकर्मी श्रवण सिंह ने अदालत को बताया कि उसने ऑटो चालक को जान-बूझकर जज साहब को धक्का मारते अपनी आंखों से देखा था।
सीबीआई की ओर से बुधवार काे CBI के विशेष न्यायाधीश रजनीकांत पाठक की अदालत में 2 गवाहों को पेश किया गया।
श्रवण ने अदालत को बताया कि वे धनसार से नाइट ड्यूटी पूरी कर 28 जुलाई की सुबह अपने निवास स्थान जगजीवन नगर बाइक से लौट रहे थे।
उनके आगे एक ऑटो चल रहा था। रणधीर वर्मा चौक से आगे मेडिकल स्टाेर के पास ऑटो चालक ने जान-बूझकर जज साहब को धक्का मार दिया।
श्रवण सिंह ने कोर्ट को बताया कि वे विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में जेनरल मजदूर हैं और घटना के दिन वे ड्यूटी समाप्त कर अपने निवास स्थान जगजीवन नगर लौट रहे थे। उनकी मोटरसाइकिल के आगे एक चल रहा था।
रणधीर वर्मा चौक से आगे गंगा मेडिकल के पास ऑटो चालक ने जान-बूझकर जज को धक्का मार दिया। जब वे पीछे से आए, तो गिरे हुए व्यक्ति के सिर से काफी रक्तस्राव होता देखा, वो हर्ट के मरीज हैं, इसलिए खून देखकर घबरा गए और वहां से चले गए।
उनके आगे-आगे टक्कर मारनेवाला ऑटो चल रहा था। हटिया मोड़ के समीप ऑटो से एक दुबला पतला लड़का उतरा और सड़क की दूसरी ओर दूसरा ऑटो पकड़ कर रेलवे स्टेशन की ओर चला गया।