देवघर: झारखंड के देवघर (Deoghar) जिले में DC मंजूनाथ भजंत्री (DC Manjunath Bhajantri) के निर्देश पर सड़क सुरक्षा नियमों (Road Safety Rules) का पालन कराने के लिए जगह-जगह पर अभियान चलाया जा रहा था।
इस क्रम में 31 मार्च 2023 नियमों का पालन न करने वाले 52 चालकों का ड्राइवरी लाइसेंस (Driving License) रद्द कर दिया गया है।
हेलमेट न पहनना, ओवर लोडिंग के अलावा अन्य नियमों का उल्लंघन शामिल है।
इन लोगों का ड्राइवरी लाईसेंस निलंबित
जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इन लोगों का निलंबित किया गया है ड्राइवरी लाइसेंस – गौतम कुमार रमानी, मृत्युंजय भारती, पंकज कुमार वर्णवाल, कुमार सुंदरम, मानिक सिंह, शिवेंद्र कुमार मिश्रा, अमर कुमार पाठक, अताउल्ल अंसारी, आकाश दीप, रेहमान अली, हासिम अंसारी, राजेंद्र कुमार, ओमोध कुमार यादव, जागेश्वर यादव, कुंदन कुमार दुबे, ओमकार नाथ झा, रमाकांत, शिव शंकर साह, प्रियेश सिंह, राजेश कुमार दास, संजय कुमार हांसदा, अरुण कुमार, जफर अंसारी, संजीव कुमार दुबे, राम लखन दास, गौतम कुमार सिंह, बासुदेव यादव, प्रमोद कुमार झा, विकास कुमार गुप्ता, अशोक कुमार राय, अभिषेक भारती, रमन कुमार सिंह, विजय कुमार, तबरेज अंसारी, मंजीत कुमार सिंह, मुकेश कुमार मंडल, एमडी सुलतान, नंदलाल रविदास, सुधीर कुमार वर्णवाल, नीरज कुमार यादव, राहुल कुमार, महेश यादव, विकास कुमार, विक्रम कुमार, बुल्लू राणा, धनंजय कुमार सिंह, पुरोशतम कुमार पांडे, नीरज कुमार राम, अभिषेक, राजेश कुमार, पंकज कुमार और सुरेश यादव शामिल है।