झारखंड

पारा शिक्षक हर कसौटी पर खरा उतरने को तैयार, सरकार की वादाखिलाफी अब बर्दाश्त नहीं

दुमका: प्रतिनिधिएकीकृत पारा शिक्षक संघ जरमुंडी दुमका की एक बैठक अशोक कुमार यादव की अध्यक्षता में रविवार को स्थानीय नगर भवन में हुई।

इस अवसर पर बैठक में मुख्य रूप से 5 बिंदुओं पर पर चर्चा की गई, जिसमें एकीकृत पारा शिक्षक संघ की संगठनात्मक मजबूती और सशक्तिकरण, पारा शिक्षकों के मांग पत्र पर परिचर्चा, आगामी दिनों में आंदोलन की रूपरेखा, जरमुंडी कमिटी के कोष का संचालन तथा अन्य समस्याओं को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर व्यापक चर्चा की गई।

बैठक में प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव एवं प्रखंड सचिव सहदेव मंडल ने कहा कि संघ की एक ही मांग है। हमें वेतन चाहिए।

इसके लिए पारा शिक्षकों को जितने प्रकार के आकलन या फिर परीक्षाओं से गुजरना पड़ेगा। पारा शिक्षक हर कसौटी पर खरा उतरने को तैयार है।

जरमुंडी प्रखंड के तमाम पारा शिक्षक तैयार हैं। बैठक में पारा शिक्षकों ने कहा कि सरकार की वादाखिलाफी अब बर्दाश्त नहीं होगी।

कहा कि सरकार पारा शिक्षकों से किया गया वादा पूरा करे। 15 अगस्त तक मांगे पूरी नहीं हुई तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से संजय कुमार मिश्र, मृत्युंजय मंडल, रामजतन मंडल, हीरालाल मिस्त्री, हिरेंद्र कुमार शर्मा, संजीव प्रसाद यादव, प्रमोद मरीक, संतोष कुमार राउत, रामप्रवेश हांसदा, राजकुमार राव, संजीत यादव, प्रमोद वैद्य,रामजतन मंडल आदि दर्जनों पारा शिक्षक मौजूद थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker