दुमका: दुमका (Dumka) के रानीश्वर की नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ आरोपित अरमान अंसारी द्वारा दुष्कर्म और हत्या (Rape and Murder) को लेकर सोमवार को छात्र समन्वय समिति एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से बंद का आह्वान किया गया है।
बंद समर्थकों ने सिदो कान्हू मुर्मू चौक, पोखरा चौक, टिन बाजार, हटिया, जिला स्कूल होते हुए दुधानी सहित अन्य इलाकों में पहुंचे। शहर में अधिकतर दुकानें बंद थीं हालांकि कुछ दुकानों को समर्थकों ने भी बंद कराया।
वहीं, किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसे लेकर पुलिस पूरी तरह Alert है। घटना के विरोध में रविवार शाम कैंडल मार्च निकाला था, आक्रोशित लोगों ने मुख्यमंत्री का पुतला भी दहन किया था।
2 सितंबर को एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म और हत्या के खिलाफ विभिन्न संगठनों द्वारा बुलाए गए बंद को देखते हुए जिला प्रशासन (District administration) अलर्ट है।
अरमान अंसारी को घटना के दूसरे दिन 03 सितंबर को गिरफ्तार किया जा चुका है
दुमका के अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी थाना प्रभारी, प्रखंड पदाधिकारी को अलर्ट रहने के लिए कहा है। अनुमंडल पदाधिकारी ने आदेश में कहा है घटना के बाद विभिन्न संगठनों द्वारा संपूर्ण दुमका सभी संस्थान प्रतिष्ठानों एवं सड़क मार्ग को बंद करने की अपील की गई है।
बंद के दौरान जिले में तोड़फोड़ एवं किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है। इसलिए सतर्कता और निगरानी आवश्यक है। उन्होंने संवेदनशील (Sensitive) इलाकों में विशेष निगरानी के लिए कहा है।
आरोपित अरमान अंसारी को घटना के दूसरे दिन 03 सितंबर को गिरफ्तार किया जा चुका है। उसपर नाबालिग आदिवासी किशोरी को शादी का झांसा देकर उससे यौन शोषण (Sexual Exploitation) कर गर्भवती करने और किशोरी के शादी से इनकार पर गला दबाकर हत्या के बाद उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए उसकी लाश को पेड़ से लटकाने का आरोप है।