रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ED) सोमवार को मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद (Abhishek Prasad) उर्फ पिंटू के खास सहयोगी (निजी सचिव) उदय शंकर को देर रात कार्यालय लेकर पहुंची।
सुबह से ED उदयशंकर के डोरंडा बाजार (Doranda Market) के पीछे बांग्ला स्कूल के समीप आवास में छापेमारी की। ED ने छापेमारी के दौरान पूरे आवास को खंगाला।
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार छापेमारी के दौरान ईडी को जमीन संबंधी कई कागजात उदय शंकर के यहां से मिले हैं।
उदय शंकर से ED कार्यालय में पूछताछ की जा रही है
बताया गया कि CO, डिप्टी रजिस्ट्रार तक को धमकाया करता था। उदय के मोबाइल से बड़े लोग दूसरे बड़े लोगों से बात करते थे।
एक सांसद के शैक्षणिक योग्यता से जुड़े कागजातों का भी आदान प्रदान हुआ है।
उदयशंकर के यहां से मिले दस्तावेज, मोबाइल डाटा जांच में अहम कड़ी साबित हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि उदय शंकर से ED कार्यालय में पूछताछ की जा रही है।