रांची: झारखंड के सभी स्कूलों (Schools) के प्राचार्य, सभी कर्मचारी चाहे वे नियमित हों या मानदेय पर, आजादी के अमृत महोत्सव के हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घरों में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराएंगे।
इस संबंध में शिक्षा विभाग के सचिव Rajesh Kumar Sharma ने गुरुवार को सभी क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक के अलावा सारे पदाधिकारियों को पत्र लिखा है।
लिखे पत्र में कहा गया है कि खुद के घर में तिरंगा फहराने के अलावा स्कूल के विद्यार्थियों को भी अपने घर में तिरंगा फहराने के लिये प्रेरित करें।
विभागीय स्तर पर सारी तैयारियां लगभग पूरी
उल्लेखनीय है कि आठ अगस्त को मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने राज्य के सभी विभाग के प्रभारियों को पत्र लिखकर इस बारे में आदेश जारी किया था। हर घर तिरंगा अभियान (Tricolor campaign) को लेकर विभागीय स्तर पर सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं।
देशभक्ति गीत के साथ-साथ देशभक्ति नारे और स्लोगन का भी इस्तेमाल करेंगे
इधर, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक किरण पासी ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, जिसके तहत स्कूली छात्र प्रभात फेरी निकालेंगे। देशभक्ति गीत के साथ-साथ देशभक्ति नारे और स्लोगन का भी इस्तेमाल करेंगे और साथ ही 13 अगस्त से 15 अगस्त तक स्कूलों में नियमित रूप से सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा।
शाम पांच बजे उसे सम्मान के साथ उतारा जाएगा। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (Education project council) ने इस संबंध में सभी जिलों के स्कूलों को गाइडलाइन भेज दी है।