रांची: कोरोना वायरस (Corona Virus) ओमिक्रोन के Sub-Variant BF-7 के संक्रमण की आशंका के बीच झारखंड उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने राज्य की सभी यूनिवर्सिटीज के लिए गाइडलाइन (Guidelines for Universities) जारी की है।
इसके तहत Mask लगाना सभी के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा सैनिटाइजर (Sanitizer) का इस्तेमाल करते रहने की सलाह दी गयी है।
इसके लिए विभाग की ओर से झारखंड की सभी Universities के कुलसचिव को सरकार के संयुक्त सचिव जॉर्ज कुमार (George Kumar) ने पत्र जारी किया है।
यह है शिक्षा विभाग की गाइडलाइन
-मास्क और सैनिटाइजर का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करें।
-सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
-कार्यस्थल पर पांच से अधिक लोग इकठ्ठा नहीं हों।
-कार्यस्थल पर गुटखा-तंबाकू खाकर यहां-वहां न थूकें।
-बिना किसी काम के विजिटर का आना अब मना है।
गौरतलब है कि चीन के अलावा अमेरिका, जापान, कोरिया, ब्राजील और फ्रांस में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और ओमिक्रोन सब-Variant BF-7 को लेकर भारत समेत झारखंड Alert Mode में है।
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों को Covid गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराने का निर्देश जारी किया है।
बता दें कि भारत में ओड़िशा और गुजरात में भी BF-7 Variant के पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं। इसे देखते हुए टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट वैक्सीनेशन और Covid अनुकूल व्यवहार अपनाने का निर्देश जारी किया गया है।
बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, Airport और सभी Entry Points पर थर्मल स्क्रीनिंग करने का निर्देश दिया गया है। संक्रमित मरीज पाये जाने पर उनका इलाज और प्रोटोकॉल के अनुसार आइसोलेशन में रखने का निर्देश है। विदेशों से आने वाले लोगों की जानकारी भी जिलों को देने को कहा गया है।
साथ ही निर्देश दिया गया है कि जिन लोगों में Covid के लक्षण पाये जायें, उन लोगों की जांच की जाये। साथ ही उनके संपर्क में आये लोगों की भी जांच की जाये। संक्रमित मरीजों के सैंपल का जीनोम सीक्वेंसिंग की जायेगी।
वहीं, RTPCR और रैट जांच की संख्या बढ़ाने को कहा गया है। अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, मैन पावर, दवाओं आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।
साथ ही ऑक्सीजन सप्लाई (oxygen supply) करने वाले तमाम उपकरणों की जांच करने का निर्देश दिया गया है।
इन उपकरणों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, फ्लोमीटर, वेंटिलेटर, पीएसए प्लांट, एलएमओ प्लांट, ऑक्सीजन प्लांट की पाइपलाइन शामिल हैं। 27 दिसंबर तक सभी व्यवस्थाएं कर लेने और मॉक ड्रिल (Mock Drill) करने का भी निर्देश दिया गया है।