झारखंड

झारखंड : 600 खाली पदों को भरने के लिए 22 को लग रहा रोजगार मेला, जल्द कराएं रजिस्ट्रेशन

जमशेदपुर: शिक्षित बेरोजगार युवक (Educated Unemployed Youth), युवतियों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से विभिन्न नियोजकों (Various Employers) के लिए अवर प्रादेशिक नियोजनालय (Lower Regional Planning Office), गोलमुरी में 22 दिसम्बर को दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला (Dattopant Thengadi Employment Fair) 2022 का आयोजन किया जाएगा।

उसमें स्थानीय एवं वाह्य नियोजकों से तकनीकी एवं गैर तकनीकी (Non Technical) लगभग 600 रिक्तियां प्राप्त हुईं हैं।

इन डॉक्यूमेंट के साथ पहुंचे

योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो झारखंड के किसी भी नियोजनालय (Planning Office) में निबंधित नहीं हैं, वे इंटरव्यू (Interview) से पूर्व किसी भी नियोजनालय में निबंधन करा सकते हैं।

फिर नियोजक या नियोजक के प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों (छाया प्रति के साथ), जाति प्रमाण-पत्र (Caste Certificate), आधार कार्ड की छायाप्रति, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, नियोजनालय का मूल वैध निबंधन कार्ड या पत्र तथा अपने बायोडाटा (Resume) के साथ उस दिन पूर्वाहन 10 से अपराह्न 4 बजे तक उपस्थित होकर रोजगार पा सकते हैं।

इन्हें रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं

पहले से झारखंड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित उम्मीदवारों को पुन निबंधन (Registration) कराने की आवश्यकता नहीं है।

नियोजक निजी क्षेत्र के हैं, ऐसे में साक्षात्कार, रिक्ति एवं सेवा शर्तों के लिए वे सीधे उत्तरदायी हैं। नियोजनालय एवं विभाग, मात्र सुविधा प्रदाता है।

चयन की प्रक्रिया में नियोजनालय की कोई भूमिका नहीं होगी। कहा गया है कि आवेदक खुद इंटरव्यू (Interview) के समय बातचीत कर सभी शर्ते सुनिश्चित कर लेंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker