झारखंड

झारखंड : गवर्नर CP राधाकृष्णन की सुरक्षा में तैनात एक जवान से हुई फायरिंग, बगल में दूसरे के पैर में…

रांची: झारखंड के राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) की सुरक्षा में तैनात एक जवान पिंटू कुमार के सर्विस रिवाल्वर से गुरुवार को मिसफायरिंग (Misfiring) हो गई। उसके बगल में बैठे स्पेशल ब्रांच के जवान बाल गोविंदके बाएं पैर में गोली लग गई।

घटना तब हुई, जब हजारीबाग मेरु स्थित BSF कैंप में आयोजित सब-इंस्पेक्टरों के Passing Out Parade में भाग लेकर राज्यपाल का काफिला लौट रहा था।

झारखंड : गवर्नर CP राधाकृष्णन की सुरक्षा में तैनात एक जवान से हुई फायरिंग, बगल में दूसरे के पैर में…-Jharkhand: Firing from a jawan posted in the security of Governor CP Radhakrishnan, next to him in the leg of another…

खतरे से बाहर है घायल जवान

बताया जाता है कि गोली लगने के तुरंत बाद स्पेशल ब्रांच (Special Branch) के जवान बाल गोविंद को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिति डॉक्टरों द्वारा खतरे से बाहर बताई जा रही है।

झारखंड : गवर्नर CP राधाकृष्णन की सुरक्षा में तैनात एक जवान से हुई फायरिंग, बगल में दूसरे के पैर में…-Jharkhand: Firing from a jawan posted in the security of Governor CP Radhakrishnan, next to him in the leg of another…

गोली लगने की सूचना मिलते ही दूसरे कर्मी और स्पेशल ब्रांच (Personnel and Special Branch) के पदाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी ली। बाल गोविंद का हालचाल जाना।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker