झारखंड : फेसबुक पर की दोस्ती, झांसे में लेने के बाद, तीन युवक ने तीन नाबालिग से तीन रात तक की हैवानियत

News Aroma Media
2 Min Read

गुमला/खूंटी:‎ खूंटी (Khunti) जिला के रनिया थाना (Rania Police Station) क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग युवती के ‎साथ एक युवक फेसबुक (Facebook) में दोस्ती करने के बाद उसे झांसे में लिया।

युवती की 2 अन्य नाबालिग‎ सहेलियों को घुमाने के बहाने जंगल‎ ले गया।

युवक अपने दो अन्य‎ दोस्तों के साथ मिलकर दुष्कर्म‎ (Rape) किया।

तीनों आरोपी तीनों नाबालिग‎ पीड़िताओं को 3 रात तक अपने‎ कब्जे में रखकर हैवानियत का खेल‎ खेलते रहे।

मौका पाकर एक‎ युवती जंगल से भाग निकली

फिर मौका पाकर एक‎ युवती जंगल से भाग निकली।‎ जिसके बाद वह एक शादी घर‎ पहुंचकर घटना की जानकारी दी।‎

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही दो सहेलियों के आरोपियों‎ के चंगुल में फंसे रहने की बात‎ ‎बताई।

जिसके बाद शादी घर से ही‎ कुछ लोगों ने पुलिस को इसकी‎ सूचना दे दी।

फिर पुलिस जंगल‎ पहुंचकर तीनों आरोपियों को‎ गिरफ्तार करते हुए उसकी दोनों‎ सहेलियों को उनके चंगुल से मुक्त‎ कराया।

घटना 24 जून को देर‎ रात की

यह घटना 24 जून को देर‎ रात की है। घटना को लेकर एक‎ पीड़िता ने थाना में लिखित आवेदन‎ देकर बसिया थाना क्षेत्र के घूनसेरा‎ गांव निवासी 22 वर्षीय मुन्ना गोप,‎ 25 वर्षीय अमित बारला व 29‎ वर्षीय अनिल इंदवार के विरुद्ध‎ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

‎ इधर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के‎ बाद तीनों के ऊपर भादवि 376‎ डीए व 6 POCSO एक्ट लगाकर‎ पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।‎

TAGGED:
Share This Article