झारखंड

झारखंड में यहां हेडमास्टर की मनमानी से बच्चे नहीं आ रहे स्कूल

गढ़वा : गढ़वा प्रखंड अंतर्गत नव प्राथमिक विद्यालय, धौराटांड़ के विद्य़ार्थियों ने मंगलवार से स्कूल (School) आना बिल्कुल बंद कर दिया है।

बच्चों के स्कूल न आने की वजह स्कूल के हेडमास्टर ऐनुलाह अंसारी (Headmaster Ainullah Ansari) की मनमानी बताई जाती है, जिसके कारण अभिभावकों ने अपने-अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा।

अभिभावकों ने कहा कि जब तक हेडमास्टर को यहां से हटाया नहीं जाता, तब तक वह अपने-अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे।

उससे पहले सोमवार को ग्रामीणों ने गांव में आपात बैठक की। इसमें सर्वसम्मति से अपने-अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजने का निर्णय लिया।

उच्चाधिकारियों से शिकायत के बावजूद नहीं हुई कोई कार्रवाई

ग्रामीणों का आरोप है कि हेडमास्टर स्कूल में बच्चों को नहीं पढ़ाते। उसके अलावा खाता खोलने से लेकर टीसी, पोशाक, स्कूल बैग देने में भी हेडमास्टर राशि उगाही करते हैं।

उसके अलावा वह छात्र और अभिभावकों से अभद्र व्यवहार (Indecent Behavior) भी करते हैं। अभिभावकों का कहना है कि हेडमास्टर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।

पहले भी हेडमास्टर के खिलाफ विभाग के उच्चाधिकारियों (Superiors) से शिकायत की गई थी। मगर उनकी शिकायत पर न तो किसी तरह की कोई जांच हुई और न ही अभी तक कोई कार्रवाई।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker