गिरिडीह में यहां लाइन होटल के पास मिली युवक की लाश

0
19
Dead body of a young man missing for three days was found hanging from a tree in Palamu
Advertisement

गिरिडीह: धनवार थाना के घोड़तम्बा ओपी के डोरंडा लाइन होटल (Line Hotel) के समीप रविवार को त्रिलोकी साहू (22) का शव पुलिस ने बरामद किया।

बताया गया की शव (Dead body) की जानकारी जब परिजनों और ग्रामीणों को मिली, तो गांव में भी कोहराम मच गया। त्रिलोकी साहू धनवार के भोक्ताडीह गांव का रहने वाला था।

बीते शनिवार की दोपहर इलाके के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर वापस घर लौटा एवं दोपहर का खाना खाया। मोबाइल घर में छोड़ कर मां से एक कार्यक्रम में जाने की बात कहकर निकल गया।

पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच में जुट गई

लेकिन देर शाम तक जब त्रिलोकी घर नही लौटा, तो मां और भाभी त्रिलोकी की खोज करने निकली। इसके बाद भी उसका कोई पता नहीं चला।

रविवार की सुबह पता चला कि शव गुड्डू लाइन होटल के समीप पड़ा है। इधर मामले की जानकारी घोड़तंबा OP Police को मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।