गिरिडीह : जिले के हीरोडीह थाना में हजारों रुपये की बिजली चोरी (Electricity Theft) मामला दर्ज कराया गया है।
दरअसल बिजली चोरी (Electricity Theft) की रोकथाम को लेकर हीरोडीह थाना क्षेत्र में विद्युत विभाग के कनीय विद्युत अभियंता दुर्गेश नंदन सहाय के नेतृत्व में छापेमारी (Raid) अभियान चलाया जा रहा था, जिसमें विभाग ने करमाटांड़ गांव निवासी तैयब अंसारी व नसीमुद्दीन अंसारी पर बारह-बारह हजार, बाबूडीह गांव निवासी भोला नारायण देव पर दस हजार व पंकज कुमार पर पंद्रह हजार, जरीडीह गांव निवासी तबारक अंसारी पर बारह हजार, कसीयोटोल निवासी मनीर मियां व जाकिर हुसैन पर बारह-बारह हजार तथा सदीक मियां पर आठ हजार, सिकदारडीह निवासी छेदी विश्वकर्मा पर तीस हजार व मुंशी विश्वकर्मा पर बीस हजार, बदडीहा निवासी नितेश कुमार पर पंद्रह हजार, तुलसीडीह गांव निवासी कैलाश वर्मा पर बीस हजार रुपये का जुर्माना (Fine) लगाया। इन सभी के खिलाफ बिजली चोरी (Electricity Theft) का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया गया है