झारखंड

गिरिडीह में 16 ट्रैक्टर अवैध सफेद पत्थर जब्त

गिरिडीह: जिले डुमरी थाना क्षेत्र (Dumri police station area) अंतर्गत मुरकुंडो व भंडारों के नारो से वन विभाग अधिकारियों (Forest department officials) ने भारी मात्रा में अवैध सफेद पत्थर जब्त किया है। जानकारी के अनुसार 16 ट्रैक्टर सफेद पत्थर जब्त किया गया है।

विभागीय जानकारी के मुताबिक सहायक वन संरक्षक सह प्रभारी रेंजर राजीव रंजन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि भंडारों के नारो व खुद्दीसार के मुरकुन्डो के जंगल से अवैध पत्थर का निकासी किया जा रहा है।

इस सूचना पर टीम गठित कर मंगलवार को छापेमारी अभियान (Raid operation) चलाकर पत्थरों को जब्त किया गया।

ट्रैक्टर के द्वारा कठवारा वन विभाग में रखवा दिया गया

प्रभारी रेंजर ने बताया कि अवैध सफेद पत्थर (Illegal white stone) को गिरिडीह के मिलो में बिचौलियों के द्वारा खपाये जाने की जानकारी मिल रही है। प्रभारी रेंजर ने बताया कि सूचना एक सप्ताह पूर्व आई थी।

हम वाहन को पकड़ने के फिराक में थे लेकिन एक हाईवा माल का निकासी कर लिया गया था जिसको लेकर आज सभी पत्थरों को जब्त कर Tractor के द्वारा कठवारा वन विभाग में रखवा दिया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker