गिरिडीह में वज्रपात से बाप-बेटे की मौत

News Alert
1 Min Read

गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत माहुरीठाकुर बगीचा गांव में शनिवार अपराह्न वज्रपात (Thunderclap) से पिता-पुत्र की मौत (Death) हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गया।

पिता-पुत्र चूहा पकड़ने पहुंचे थे बगीचा गांव

मृतकों में निमियाघाट थाना क्षेत्र के सिमरबेटा गांव निवासी सोनू मुर्मू और उसका बेटा रवि मुुर्मू हैं। दोनों पांच लोगों के साथ चूहा पकड़ने बगोदर के माहुरीठाकुर बगीचा गांव पहुंचे थे।

इस दौरान हादसे के शिकार हो गए। घायल तालेशवर महतो का इलाज (Treatment)अब भी चल रहा है।

Share This Article