गिरिडीह: कोरोना काल में अनाथ हुए गिरिडीह जिले के पांच बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन (PM Cares for Children) योजना के तहत उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा ने सहायता कीट का वितरण किया।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि यह एक कल्याणकारी योजना है। इसके तहत कोविड से अनाथ हुए बच्चों को लाभ मिल रहा है।
बच्चे मनोवैज्ञानिक विषय पर सलाह ले सकते हैं
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत बच्चों को अंत्योदय योजनाओं के जरिए हर महीने चार हजार रुपये महीने की धनराशि मिलेगी।
साथ ही उन्हें बेहतर शिक्षा के लिए लोन भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जब बच्चे 23 वर्ष के हो जाएंगे तो उन्हें 10 लाख रुपये और मिलेगा।
इसके अलावा उन्हें आयुष्मान कार्ड भी दिया गया है। उप विकास आयुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बच्चों से संवाद करने के लिए एक विशेष संवाद सेवा भी शुरू किया गया है। इस हेल्पलाइन के जरिए बच्चे मनोवैज्ञानिक विषय पर सलाह ले सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन योजना का उद्देश्य कोविड से अनाथ हुए बच्चों का भरण पोषण, उन्हें अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य योजना का लाभ तथा हॉयर एजूकेशन उपलब्ध कराना है। उन्हें 5 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंश भी मिलेगा।