गिरिडीह में आदिवासी महिला के साथ अश्लील हरकत और छेड़छाड़, मामला दर्ज

News Aroma Media
2 Min Read

गिरिडीह: बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बघरा भंडारीडीह की आदिवासी महिला के साथ अश्लील हरकत, छेड़छाड़ व मारपीट की गई है।

इस मामले में पीड़िता के आवेदन पर तीन युवकों के विरुद्ध एसटी-एससी अधिनियम व अन्य धाराओं के तहत थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।

फिलहाल तीनों आरोपी फरार हैं। पुलिस उन तीनों की गिरफ्तारी को लेकर ताबड़-ताेड़ छापामारी कर रही है।

विदित हो कि रविवार को महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले तीनों युवक बाघरा गांव के हैं।

महिला ने आवेदन में कहा है कि रविवार को वह पति के साथ बाइक से गिरिडीह से घर आ रही थी। इस बीच भंडारीडीह की एक दुकान के पास वे दोनों रुके।

- Advertisement -
sikkim-ad

वह किराना दुकान में सामान लेने गई, जबकि पति बाहर ही था। इस बीच बाघरा गांव के बालेश्वर यादव, बच्चू यादव और सूरज यादव उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा।

विरोध करने पर युवकों के साथ नोंकझोंक होने लगी। शोर सुनकर पति वहां पहुंचे। इस दौरान उन युवकों और पति के बीच मारपीट हो गई। इसमें पति घायल हो गए।

इस बात की खबर जब महिला के घरवालों को हुई तो काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए।

हालांकि तब तक आरोपी युवक वहां से भाग निकले थे। लोगों के आक्रोश की सूचना पर एसडीपीओ अनिल सिंह, इंस्पेक्टर कमलेश पासवान, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार आदि घटनास्थल पर पहुंचे।

Share This Article