झारखंड

झारखंड पंचायत चुनाव : गिरिडीह के 13 प्रखंडों में चार चरणों में होगा चुनाव

2478 भवनों मे कुल 4460 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं

गिरिडीह: झारखंड में पंचायत चुनाव कराने की घोषणा के साथ ही गिरिडीह जिले में भी आचार संहित लग गई है।

सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार जिले के 13 प्रखंडों में चार चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण में 14 मई को जमुआ, गिरिडीह व गिरिडीह प्रखंड में संपन्न होगा।

दूसरे चरण में 19 मई को गावां, तिसरी, देवरी और बेंगाबाद, तीसरे चरण में 24 मई को धनवार, बिरनी और सरिया तथा अंतिम चरण में 27 मई को बगोदर, डुमरी और पीरटांड़ प्रखंड में चुनाव कराया जाएगा।

रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने पत्रकारों से जिले में निष्पक्ष और भयमुक्त , शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक जानकारीया सांझा की।

सभी स्तर पर शांतिपूर्ण मतदान की तैयारी की जा रही है

उन्होंने बताया कि जिले भर मे 4461 ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य ,46 जिला परिषद सदस्य ,13 पंचायत समिति सदस्य ,343 ग्राम पंचायत सदस्य और 344 मुखिया पदों के लिए वोट डाले जायेंगे।

उपायुक्त ने कहा कि भयमुक्त माहौल में मतदान को लेकर 2478 भवनों मे कुल 4460 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।

इनमें 858 मतदान केन्द्र सामान्य ,1776 मतदान केन्द्र संवेदनशील और 1826 बूथ अतिसंवेदनशील चिन्हित है।

सभी बूथों पर आवश्यक पुलिस बलों की तैनाती होगी। मतदान का समय सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक निर्धारित है।

मौके पर मौजूद डीपीआरओ ने कहा कि जिले मे सभी 13 प्रखंडो में कुल 15 लाख 64 हजार 90 मतदाता, प्रस्तावित ग्राम पंचायत चुनावो में अपने मतो का प्रयोग कर सकेगे ,इनमे 8 लाख 20 हजार 820 पुरूष और 7 लाख 43 हजार 519 महिला मतदाता और 14 थर्ड जेंडंर मतदाता शामिल है।

उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी स्तर पर शांतिपूर्ण मतदान की तैयारी की जा रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker