झारखंड

झारखंड में TATA व Adani Group के साथ प्रशिक्षण और प्लेसमेंट को लेकर हुआ AMU

महिला ITI चलाने को Adani Group ने सरकार के साथ किया AMU

गोड्डा: गोड्डा के सिकटिया स्थित महिला आईटीआई को चलाने के लिए झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन एवं कौशल विकास विभाग और अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर के बीच एमओयू हुआ है।

एमओयू रांची स्थित पलाश ऑडिटोरियम में आयोजित आईटीआई पोर्टल एवं डिजिटल रोजगार मेला कार्यक्रम के दौरान श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता की मौजूदगी में हुआ।

श्रम, नियोजन एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान सरकार की ओर से उप निदेशक देवेन्द्र प्रसाद सिंह तथा अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर के सीओओ जतिन त्रिवेदी ने हस्ताक्षर किया।

रोजगार के अवसर अधिक मिल पायेगा

इसे मुख्य अतिथि श्रम एवं रोजगार मंत्री सत्यानंद भोक्ता एवं अदाणी के अधिकारी जतिन त्रिवेदी, अमृतांशु प्रसाद एवं सुबोध सिंह के साथ हस्तांतरित किया गया.

श्रम एवं रोजगार मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि आईटीआई जैसे संस्थानों से कॉर्पोरेट घरानों के जुड़ने से प्रशिक्षण के साथ रोजगार भी बढ़ेगा.

कहा कि राज्य में औद्योगिक घराने को संरक्षण देने की जरूरत है ताकि राज्य की उन्नति के साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर अधिक मिल पायेगा।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री के हाथों आईटीआई पोर्टल भी लांच किया गया. कार्यक्रम में उद्योग सचिव प्रवीण कुमार टोप्पो, श्रम एवं रोजगार निदेशक नेहा अरोड़ा, श्रम, रोजगार, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के अधिकारी देवेन्द्र प्रसाद सिंह, योगेन्द्र प्रसाद, पंकज कुमार गिरी़, प्रकाश बैठा समेत तमाम अन्य पदाधिकारियों के अलावा केपीएमजी के अधिकारी जितेन्द्र झा व टाटा समूह और अदाणी समूह के अधिकारी व विभिन्न आईटीआई के छात्र – छात्राएं मौजूद थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker