गोड्डा: बोआरीजोर प्रखंड के ललमटिया थाना क्षेत्र स्थित ईसीएल के पुनर्वास स्थल लोहंडिया बस्ती साइड में बुधवार को बसडिहा गांव के एक युवक का शव बरामद हुआ है।
युवक की पहचान विष्णु लोहार के पुत्र र्यन लोहार (22) के रूप में हुई है। वह मंगलवार को घर से यज्ञ देखने के लिए लोहंडिया बस्ती गया था। देर शाम तक वापस नहीं आने पर घर वालों ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी थी।
बुधवार की सुबह जानकारी मिली कि उसका शव उसी के घर के पास पीछे स्थित नाले में पड़ा हुआ है।
गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी इसके बाद शव को वापस नाले से बाहर निकाला गया। ललमटिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया है।