झारखंड

झारखंड सरकार ने छह IAS अफसरों का किया तबादला

रांची: झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने छह IAS अफसरों का तबादला किया है। इनमें से कुछ को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार का तबादला करते हुए अगले आदेश तक ऊर्जा विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है।

प्रशासनिक सुधार, राजभाषा विभाग ने गुरुवार को अधिसूचना जारी

कुमार को अगले आदेश तक झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (Jharkhand Energy Development Corporation Limited) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के अलावा झारखंड बिजली वितरण निगम (Jharkhand Electricity Distribution Corporation) के प्रबंध निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी है।

ई – गवर्नेन्स विभाग के सचिव कृपानंद झा बने

पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत राहुल कुमार पुरवार (Rahul Kumar Purwar) को अगले आदेश तक उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है।

ई गवर्नेन्स विभाग (E-Governance Department) के सचिव कृपानंद झा को अगले आदेश तक महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है। झा को अपने कार्यों के अलावे सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और ई गवर्नेन्स विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सचिव के तौर पर संभालेंगे।

आदिवासी कल्याण आयुक्त मुकेश कुमार को अतिरिक्‍त पदभार

पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत चंद्रशेखर को गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। आदिवासी कल्याण आयुक्त मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को अपने कार्यों के साथ रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार का उपाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

दूसरी ओर पर्यटन निदेशक अंजलि यादव को झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद का परीक्षा नियंत्रक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पशुपालन सचिव अबु बकर सिद्दीख (Animal Husbandry Secretary Abu Bakr Siddikh) को झारखंड राज्य खनिज विकास निगम का अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker