न्यूज़ अरोमा रांची: प्राइवेट स्कूलों के दबाव में काम कर रही है राज्य सरकार। इन्हें अभिभावकों की परेशानियों से कोई मतलब नहीं रह गया है।
ये बातें झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहीं। वह प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ सोशल मीडिया में संघ की ओर से चलाई गई मुहिम सात वार सात गुहार के छठे दिन मंगलवार को मीडिया को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अब अभिभावक प्राइवेट स्कूलों के शोषण के खिलाफ चुपचाप बैठने वाले नही हैं। हमलोग कुंभकर्णी निद्रा में सोई सरकार को जगाएंगे।
सरकार से हस्तक्षेप की बुलंद हुई आवाज
बता दें कि कोरोना काल में फाइनांशियल क्राइसिस झेल रहे पेरेंट्स के साथ स्कूलों की मनमानी को लेकर झारखंड अभिभावक संघ की ओर से सोशल मीडिया में चलाई गई मुहिम को स्कूली बच्चों के पेरेंट्स का फुल सपोर्ट मिल रहा है।
सात वार सात गुहार मुहिम के छठे दिन मंगलवार को संघ के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में सोशल मीडिया पर अभियान चलाया गया।
इसके तहत ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब के माध्यम से निजी स्कूल प्रबंधन के शोषण की जानकारी प्रचारित-प्रसारित की गई।
अभिभावकों ने अपने-अपने घरों से प्ले कार्ड के माध्यम से मौन धरना भी दिया। साथ ही अपनी मांगों को ट्विटर के जरिए सीएम को टैग कर “वॉइस अगेंस्ट स्कूल फी” ट्वीट व रिट्वीट कर सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए हस्तक्षेप की मांग की।
प्राइवेट स्कूलों के दबाव में काम कर रही झारखंड सरकार, लाखों अभिभावकों की परेशानियों से नहीं है कोई लेना-देना: अजय राय @jpajharkhandhttps://t.co/7qNVYULkKK
— News Aroma (न्यूज़ अरोमा) (@NewsAroma) July 6, 2021