झारखंड

गुमला में अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर

गुमला: गुमला के DC & SP के निर्देश पर मंगलवार को गुमला शहर के थाना रोड, लोहरदगा रोड एवं जशपुर रोड से अतिक्रमण हटाया गया।

सदर सीओ केके मुंडू, SDPO मनीषचंद्र लाल एवं इंस्पेक्टर सह सदर थानेदार मनोज कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन के तेवर (attitude of administration) कड़े दिखे।

देखते ही देखते कई गुमटियां व दुकानें धराशायी हो गयी

अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन की टीम बुलडोजर साथ लेकर चल रही थी। अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन ने किसी की राय-दुहाई नहीं सुनी।

जशपुर रोड में कई दुकानदारों ने तो अपनी गुमटियों को आनन-फानन में अन्य दुकानदारों के सहयोग से हटाया, परंतु जो दुकानदार अपनी गुमटी नहीं हटा सके, वैसे गुमटियों पर बुलडोजर (Bulldozer) का पंजा चला और देखते ही देखते गुमटियां धराशायी हो गयी।

जिन दुकानदारों ने बांस-खूंटा और प्लास्टिक से अपनी दुकान खड़ा किया था, उन दुकानों पर भी बुलडोजर चला। लोहरदगा रोड (Lohardaga Road) में जिन दुकानों की सीढ़ी सड़क पर निकली हुई थी, ऐसे दुकानों की सीढ़ियों पर भी बुलडोजर चला। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker