गुमला: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन (PM Cares for Children) योजना के तहत चिह्नित लाभुकों को प्रदान किये जाने वाले सभी लाभों और सेवाओं को आज ऑनलाइन जारी किया।
इस योजना के तहत कोविड प्रभावित अनाथ बच्चों के कल्याण एवं सर्वोत्तम हितों के लिए उनकी 23 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक जारी रहेगी।
गुमला जिले में भी इस योजना आच्छादित दो बालिकाओं को इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की ऑनलाइन उपस्थिति में उपायुक्त सुशांत गौरव द्वारा पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन किट प्रदान की गई।
दोनों बालिकाओं के बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं
इस किट में प्रधानमंत्री द्वारा जारी स्नेह पत्र, प्रमाण-पत्र, हेल्थ कार्ड एवं बैंक पास बुक प्रदान की गई।
प्रधानमंत्री द्वारा कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूली बच्चे, जो पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना से आच्छादित हैं, उन्हें 20 हजार रुपये प्रति वर्ष छात्रवृत्ति ऑनलाइन माध्यम से प्रदान की गई।
इस योजना का उद्देश्य कोविड से अनाथ एवं बेसहारा बच्चों को उनके स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनकी 23 वर्ष की आयु तक वित्तीय सहायता के साथ उनका आत्मनिर्भर अस्तित्व तैयार करना है।
उपायुक्त ने दोनों बालिकाओं एवं उनके अभिभावक को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन हमेशा उनके साथ हैं।
कोई भी समस्या होने पर तुरंत इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें। उपायुक्त ने दोनों बालिकाओं के बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त के साथ जिला समाज कल्याण पदाधिकारी-सह- जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सीता पुष्पा, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, अध्यक्ष एवं सदस्य, बाल कल्याण समिति, बाल संरक्षण पदाधिकारी संस्थागत देख-रेख, चाइल्ड लाइन सदस्य, महिला सुपरवाइजर एवं सेविका व अन्य उपस्थित थे।