हजारीबाग : जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में एक बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या (Murder) का मामला सामने आया है।
इस संबंध में मृतका के पुत्र मनोज साव की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
इसमें उसी गांव के उमेश विश्वकर्मा और एक अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने हत्यारोपी उमेश विश्वकर्मा (Murderer Umesh Vishwakarma) को गिरफ्तार कर लिया है व एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही पुलिस
घटना की जानकारी जेएसआई सह प्रभारी गौतम कुमार (JSI co-in-charge Gautam Kumar) ने दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। एक-दो दिनों के अंदर पूरे मामले का पटाक्षेप हो जायेगा।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि 15 जुलाई को देर शाम लगभग आठ बजे मोटरसाइकिल से दो युवक सोधन साव के घर पहुंचे और उनकी पत्नी भीखनी देवी (65 वर्ष) को अपने परिवार मे झाड़-फूंक करने के बहाने मोटरसाइकिल से एक किलोमीटर दूर झुमलेवा जंगल ले गए जहां धारदार हथियार से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी।
सुबह नौ बजे जब कुछ महिला जंगल की ओर गईं तो वहां उन्होंने शव (Dead Body) होने की सूचना ग्रामीणों की दी।
शव को देखने पर लोगों ने उसकी पहचान भीखनी देवी के रूप में किया। आरोप है कि भीखनी देवी को पहले रस्सी से गला दबाया गया और फिर गला रेतकर हत्या कर दी गई।
बहरहाल, पुलिस एक हत्यारोपी को गिरफ्तार (Arrest) करने के बाद मामले की छानबीन में जोर-शोर से जुट गई है।