हजारीबाग: बड़कागांव की तलसवार पंचायत स्थित करमाटांड़ के एक बालू यार्ड में अपराधियों ने JCB चालक व खलासी के साथ मारपीट की।
इस दौरान अपराधी जमीन पर दो गोली एवं एक गोली हवाई फायरिंग (Aerial firing) करते हुए फरार हो गये। अपराधियों ने यार्ड में कार्यरत कर्मियों से मालिक को जयकांत जी से मिलने की बात कही।
अपराधियों की संख्या तीन बतायी गयी है। तीनों अपाची Motorcycle से आये थे। मामला गुरुवार को लगभग 3.50 बजे की बताई जा रही है। सभी के पास हथियार थे।
बड़कागांव पुलिस इंस्पेक्टर श्याम चंद्र सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर घटना की जानकारी ली। बालू यार्ड (Sand yard) पर उपस्थित लोगों से पूछताछ की।
23 अगस्त से लेकर अब तक कई बार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया
कहा कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी (Raid) की जा रही है। पुलिस ने घटना स्थल से दो खोखा बरामद किया है।
चार दिन पूर्व 29 अगस्त की रात हथियारबंद अपराधियों ने नयाटांड़ पेट्रोल पंप के पास बालू ले जा रहे हाइवा चालक के साथ मारपीट की थी। घटना स्थल पर फायरिंग करते हुए फरार हो गये थे।
उसी दिन रात में पसरिया जंगल में अपराधियों (Criminals) ने घटना को अंजाम दिया था। 23 अगस्त से लेकर अब तक कई बार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।