हजारीबाग में मुहर्रम पर DJ और इन तरह के गाने पर रहेगा प्रतिबंध

News Alert
1 Min Read

हजारीबाग: मुहर्रम पर्व के मद्देनजर शनिवार को पेलावल ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। DSP राजीव कुमार ने राज्य सरकार की Guideline के तहत पर्व मनाने की अपील की।

साथ ही उन्होंने साम्प्रदायिक सौहार्द व आपसी भाईचारगी के माहौल में पर्व मनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान DJ & Recording गाने पर प्रतिबंध रहेगी।

बैठक में बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया

बैठक में DSP राजीव कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, CO अनिल कुमार, OP प्रभारी अभिषेक कुमार व ASI मनोज राणा सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व प्रबुद्धजन मौजूद थे।

साथ ही पेलावल OP क्षेत्रांतर्गत छडवा डैम के समीप लगने वाले मुहर्रम मेले में आने वाले 12 अखाड़े के अध्यक्ष, सचिव सहित बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया।

Share This Article